Big News : Accused of famous four murder case of Luxor arrested
देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी सटीक योजना के तहत ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में एसटीएफ टीम द्वारा हरिद्वार के लक्सर थाने में घटित चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल दो कुख्यात हत्यारों को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में जाकर दबोच लिया है।
इस दौरान पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, Si यादवेंद्र बाजवा, Si दिलवर नेगी,Si विद्या जोशी, Asi प्रदीप चौहान, Hc संजय कुमार, HC महेंद्र नेगी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग: CM धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ टीम ने लक्सर के बहुचर्चित चौहरे हत्याकाण्ड के आरोपी पिता-पुत्र को देवबन्द, उत्तर प्रदेश में जाकर दबोच लिया है। हरिद्वार पुलिस को दोनों की दो साल से तलाश थी तथा दोनों पर था 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
Breaking : CM सचिवालय में अफसरों के कामकाज का बंटवारा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कल सूचना मिली की हरिद्वार जिले के खेड़ी खुर्द लक्सर में 06 मई 2021 को हुए चैहरे हत्याकांड के आरोपी 50-50 हजार रुपए के इनामी पिता-पुत्र अखलाक पुत्र फेज अली और शाहरुख पुत्र अखलाक निवासी खेड़ी खुर्द लक्सर सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र मे छिपे हुयेे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कल रात नौ बजे देवबन्द में दबिश देकर दोनों को गिरप्तार कर लिया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : जल्द लगेगी कैबिनेट की मुहर! प्रस्ताव तैयार
आपराधिक इतिहास : अभियुक्तगणों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 21 मई 2021 को खेड़ी खुर्द में 4 लोगों जहीर हसन ,मोहमद कैफ ,सहजन आलम ,हुसैन अहमद निवासी खेड़ी खुर्द की निर्मम हत्या की थी। हत्या करने के बाद अभियुक्त फरार हो गए थे, जिस संबंध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा अपराध संख्या 422/21 धारा 302,147,148,149,307 504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड वन विभाग में बंपर तबादले! देखें पूरी लिस्ट
पुलिस ने हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लेकिन कुछ पुलिस की पकड़ मे नहीं आ रहे थे, जिनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र दाखित कर दिया गया था। इस हत्याकांड में फरार 4 हत्यारों को अब तक एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
बड़ी ख़बर : उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना! अलर्ट जारी
उक्त मुकदमे में 14 अभियुक्त वर्तमान में जिला कारागार में हैं। अखलाक और शाहरुख घटना के बाद ही लगातार फरारी काट रहे थे और वर्तमान मे देवबंद मे रह रहे थे।
AK-47 राइफल से कमांडो को लगी गोली! सुसाइड या एक्सीडेंटल डेथ! सुनिए ADG और SSP…
एसटीएफ टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे में ही पूर्व में भी इनामी अभियुक्त तालिब एवं याद हुसैन को गिरफ्तार किया गया था जो इस समय जिला कारागार हरिद्वार में बंद है।