Haldwani: Winner team honored at Graphic Era Hill University
हल्द्वानी से गौरव गुप्ता : आज स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के पूर्व निदेशक डॉ रमेश चंद्र सिंह मेहता मुख्य अतिथि रहे।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड वन विभाग में बंपर तबादले! देखें पूरी लिस्ट
इस कार्यक्रम में गेहू प्रीमियम लीग की विजेता टीम द रैंपेज को डॉ रमेश चंद्र ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रनर अप टीम बजरंग 11 के खिलाड़ियों को भी पुरुस्कार दिए गए।
AK-47 राइफल से कमांडो को लगी गोली! सुसाइड या एक्सीडेंटल डेथ! सुनिए ADG और SSP…
अभिषेक चौहान को मैन ऑफ द मैच और शशांक नयाल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। मुख्य अतिथि डॉक्टर रमेश मेहता द्वारा शशांक नयाल को नारंगी टोपी और करन जीना को बैंगनी टोपी पुरुस्कार स्वरूप पहनाई गई।
इसी के साथ गेहू वॉलीबाल लीग के विजेता टीम जे•एस•आर के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता की रनर अप टीम बहुगुणा क्लब के खिलाड़ियों को भी मेडल दिए गए। वहीं लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहीं बिष्ट क्लब के भी सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : जल्द लगेगी कैबिनेट की मुहर! प्रस्ताव तैयार
इस पुरस्कार वितरण समारोह में कॉलेज के निदेशक डॉ मनीष बिष्ट और प्रशासनिक अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम पंतोला मौजूद रहे। डॉ मनीष बिष्ट ने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन की बात कहीं।