लालकुआं-पंतनगर मार्ग पर सड़क हादसे में श्रमिक की दर्दनाक मौत
Painful death of laborer in road accident on Lalkuan-Pantnagar road

लालकुआं-पंतनगर मार्ग पर सड़क हादसे में श्रमिक की दर्दनाक मौत
लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 25 एकड़ वर्कर कालोनी झोपड़ पट्टी निवासी विपुल तिवारी पुत्र वी एन तिवारी उम्र लगभग 26 वर्ष जो कि टाटा कंपनी में बतौर ठेका श्रमिक कार्यरत था लालकुआं-पंतनगर मार्ग पर सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी।
ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शासन में महत्वपूर्ण बैठक कल
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपुल तिवारी और उसका एक दोस्त बाइक से लालकुआं की ओर आ रहे थे तभी अचानक सामने से एक ट्रक आ गया। उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से जैसे तैसे विपुल तिवारी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड प्रदेश में तबादला एक्ट लागू
सूचना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है।