मामला सुलझाने पहुंचे चौकी में तैनात दरोगा के साथ दबंगों ने की बदसलूकी
रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनाज मंडी चौराहे के समीप रात के समय एक व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रहा था। उसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक से व्यापारी की कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते स्कूटी सवार युवक ने अपने कुछ साथियों को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया।
बंदरों के लिए लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार! गांव में बना अफरा-तफरी का माहौल
तभी दुकान स्वामी पास की ही पुलिस चौकी बीटी गंज पहुंच गया वहां पर उसके द्वारा पूरा मामला चौकी में तैनात दरोगा जी को बताया गया। कुछ देर बाद ही दरोगा जी सादी वर्दी में मौके पर पहुंच गए।
बंदरों के लिए लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार! गांव में बना अफरा-तफरी का माहौल
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही दरोगाजी मौके पर पहुंचे तो स्कूटी सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान स्वामी के साथ मारपीट शुरू कर दी जब उन दोनों को दरोगा जी के द्वारा छुड़ाने की कोशिश की गई तो दबंगो ने दरोगा जी के साथ भी हाथापाई कर डाली।
साइबर ठगों से सावधान! करोड़ों कमाने के लालच में महिला ने गंवाए लाखों
आरोपी युवकों के द्वारा लोहे की चेन से भी हमला करने की कोशिश की गई। बाद में पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को चौकी लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपियों को छुड़ाने के लिए सैकड़ों लोग चौकी पहुंच गए और दोनों आरोपियों को दरोगा जी से पूरे मामले में माफी मांगने की बात कही गई।
अपडेट! मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert
साथ ही दरोगा जी से भी कहा गया कि दोनो को माफ कर दे। जिस तरह से रात के समय दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद दबंगो के द्वारा चौकी में तैनात दरोगा जी के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई,यह अपने आप में चिंता का विषय है। अब यह पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड जल संस्थान में अधिशासी अभियंताओं के Transfer
सूत्र बताते हैं कि आरोपियों के द्वारा दरोगा के साथ खूब अभद्रता की गई। साथ ही लोहे की चेन तक निकाली ली गई थी। इससे साफ दिखता है कि आरोपियों के हौसले कितने बुलंद है।
ब्रेकिंग: चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ एडवायजरी जारी
आपको बता दें कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए चौकी में सैकड़ों लोग पहुंच गए थे। एक आरोपी का नाम गांधी बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस सिफारिशों के कहने पर आरोपियों को छोड़ती है या फिर इस पूरे मामले में कोई कार्यवाही करती है।
सूत्र का यह भी कहना है कि दोनों आरोपी दबंग प्रवृति के है।