Breaking: Car turned into fireball, accident happened on Haridwar Dehradun road
ऋषिकेश रिपोर्ट……महेश पंवार: हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर जंगल में अचानक एक कार में आग लग गई। गनीमत रही कि स्माई रहते कार में सवार अभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। कार में तीन लोग सवार थे जो कोटद्वार से रेशम माजरी अपने घर जा रहे थे।
हादसा हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर जंगल में हुआ जहां हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार में अचानक आग लग गई।
पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी से किया दुष्कर्म का प्रयास! मुकदमा दर्ज
सूचना मिलने के बाद रायवाला चीता पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। पुलिस ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और आग को बुझाने के प्रयास किए गए जंगल क्षेत्र और व्यवस्थाओं के अभाव के चलते पुलिस को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
हल्द्वानी: CM धामी ने दी इतने करोड़ की सौगात! की ये घोषणा
वही श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम लगा होने के चलते दमकल विभाग की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी देर हुई। करीब 45 मिनट बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया गया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
बड़ी खबर: एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई छात्रा की मौत! स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कार चालक मनीष ने बताया कि वह कोटद्वार स्थित महिंद्रा कार के शोरूम से आ रहे थे और रेशम माजरी ऐसे तो अपने घर जा रहे कि अचानक उनकी कार मोतीचूर के जंगल में बंद हो गई और बोनट से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई।
उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य-स्वच्छता पर CM धामी ने कही यह बात..
पुलिस ने बताया कि कार में मनीष कुमार पुत्र नरेश चंद
राहुल रमोला पुत्र विजय सिंह निवासी रेशम माजरी और नवीन डोभाल पुत्र पदमडोभाल
अथूरवाला डोईवाला के के रहने वाले हैं और सभी लोग सुरक्षित हैं।