राष्ट्रीय राजमार्ग 109 में अवैध चल रहा अवैध निर्माण! एनएच के अधिकारी मौन

Illegal construction going on in National Highway 109, NH officials silent
लालकुआं से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: क्षेत्र के मोटाहल्दू गैस प्लांट समीप पड़लीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की भूमि पर अवैध निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। यह अवैध निर्माण बिना किसी रोकटोक के खुलेआम किया जा रहा है। यह कार्य इस दबंगई से किया जा रहा है कि मानो कि जैसे काम स्वयं की भूमि पर चल रहा हो।
बड़ी खबर: सड़क पर उतरे सैकड़ों सैनिक! राष्ट्रपति के नाम प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को इस अवैध निर्माण कार्य की जानकारी दी गई है, लेकिन पिछले तीन दिनों से चल रहे अवैध निर्माण कार्य को अभी तक रोकने की कोशिश किसी भी बधिकारी ने नहीं की, जिसके चलते निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। फिलहाल हाईवे अधिकारियों का कहना है जल्द ही जल्द ही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
बताते चलें कि मोटाहल्दू गैस प्लांट के समीप पड़लीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 109 की भूमि पर अवैध निर्माण जोरो पर चल रहा है, हाईवे की भूमि पर नियम कायदों को ताक पर रखकर भवन निर्माण हो रहा है।
बड़ी ख़बर: PM से मिले CM धामी, जानिए क्या रहा खास! इन मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग की बात करें तो इस समय हाईवे निर्माणधीन है, जिसका काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इसी का फायदा उठाकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम निर्माण किया जा रहा है। ऐसा नहीं कि इसकी जानकारी हाईवे के अधिकारियों को नहीं है, लेकिन उनकी इस अनदेखी के चलते निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कुछ ही दूरी पर हाईवे कम्पनी का एक मिक्सचर प्लांट है, जिसमें सम्बंधित अधिकारी आते जाते रहते हैं, उसके वाबजूद निर्माण कार्य पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
बड़ी खबर: यहां फर्जी CBI का DCP गिरफ्तार
इधर सूत्रों की मानें तो हाईवे विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से इतना बड़ा अवैध निर्माण कार्य किया जा सकता है। वहीं हाईवे के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें निर्माण कार्य की सूचना मिली है, जिस पर वह कल एक टीम को भेजकर निर्माण कार्य को ध्वस्त करेंगे। साथ ही कहा कि यदि वह हाईवे की भूमि पर पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे अब यह देखना होगा कि अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं।