उत्तराखंड: यहां दो वाहनों में आमने-सामने की भीषण टक्कर! 1 की मौत 11 घायल
Uttarakhand: A fierce face-to-face collision between two vehicles here! 1 killed 11 injured

Uttarakhand: A fierce face-to-face collision between two vehicles here! 1 killed 11 injured
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सड़क दुर्घटना और हादसों के मामले सामने आ रहे हैं! वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा क्षेत्र से दु:खद खबर सामने आ रही है! जहां पहेनिया टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई।
हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
सतर्क! मौसम विभाग ने जारी किया एवलांच होने का अलर्ट
प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार को रमनगरा माधोटांडा पीलीभीत से महिंद्रा क्रूजर टैक्सी वाहन संख्या यूके06टीए-4841 का चालक सवारी लेकर रुद्रपुर जा रहा था। इसी बीच सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहेनिया टोल प्लाजा के पास नानकमत्ता की ओर से आ रही कार आई 20 संख्या यूके06 एडी-2481 से क्रूजर वाहन की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई।
Breaking:..तो क्या CM धामी दिल्ली में PM से करेंगे मुलाकात! बढ़ी हलचल
टक्कर लगने के बाद सवारियों से भरी कार सड़क पर पलट गई। कार के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चीखें सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और यात्रियों को कार से बाहर निकाला। हादसे में टैक्सी वाहन के चालक पंजाबी कालोनी वार्ड-10 किच्छा निवासी राजीव सक्सेना(46) पुत्र ज्योति स्वरूप सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई।
मसूरी में बस दुर्घटना! DM सोनिका ने संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश
पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया। हादसे में घायल लोगों का उपचार जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।