उत्तराखंडमौसम

Weather Update: उत्तराखंड- आज भारी वर्षा-ओलावृष्टि की चेतावनी

आरेंज अलर्ट जारी, तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

Alert! Weather Update: Uttarakhand – Heavy rain-hail warning today

देहरादून: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फ‍िर बदल गया है। गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे एक बार दोबारा ठंड लौट आई है। देहरादून और मसूरी में गुरुवार रात जोरदार बारिश हुई। इस दौरान मसूरी में ओलावृष्टि भी हुई।

मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून. हरिद्वार. नैनीताल. टिहरी. पौड़ी. अल्मोड़ा तथा उधमसिंह नगर जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने के साथ तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।

अपडेट: उत्तराखंड- मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी! 3 घंटों का येलो अलर्ट

भारी वर्षा-ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट:  वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी वर्षा-ओलावृष्टि को सकती है। जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य के सभी जनपदों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग में सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही इस बीच पिछले 24 घंटे में मसूरी में 20 .मोहकमपुर में 10 .करनपुर में 9 यूटीयू में 8.5 असरौरी में 8. यूकोस्ट में 7 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।।

बड़ी ख़बर: कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट लाए गए 18 देशों के 51 मेहमान

इससे पहले शुक्रवार को सुबह से ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही और तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, रात को मौसम ने करवट बदला और दून समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा हुई। जिससे पारे ने गोता लगा लिया।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बढ़े बिजली के दाम, आयोग ने जारी किया नया टैरिफ

देहरादून में गुरुवार को सुबह से खिली चटख धूप के चलते सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। तपिश के साथ ही दिन में भीषण गर्मी का एहसास होने लगा। अन्य मैदानी क्षेत्रों में पारे में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई।

दुःखद: G-20! ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत

दून में तेज हवाओं के साथ ही पड़ीं तीव्र बौछारें
ज्यादातर क्षेत्रों में दिन का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इसके बाद मौसम ने करवट बदली और रात को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों ने डेरा डाल लिया। दून में तेज हवाओं के साथ ही तीव्र बौछारें पड़ीं। कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गरजने के साथ ओलावृष्टि की भी सूचना है।

बड़ी ख़बर: गुरुकुल कांगड़ी में HM अमित शाह ने छात्रों को दी PHD की उपाधियां और स्वर्ण पदक..

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में आज शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा-बर्फबारी और निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

उत्तराखंड: इन विभागों के अफसरों की बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र, जानिए वजह..

बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात और वर्षा हो सकती है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच कुछ दिनों तक धूप खिलने के बाद गुरुवार की शाम एक बार फिर झमाझम बारिश से पारा लुढ़क गया। आज राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि शुक्रवार को जिलों में कुछ स्थानों पर बिजली गिरने/ओलों के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना के संबंध में चेतावनी (वॉच) भी जारी की है।

इसके अलावा, देहरादून और नैनीताल जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि आज देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तेज़ हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है।

आपकी अनंतिम राज्य राजधानी देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 24 डिग्री सेल्सियस और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Exclusive: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया तोहफा

शहर, अधिकतम, न्यूनतम देहरादून, 32.2, 15.0 ऊधमसिंह नगर, 32.4, 11.4 मुक्तेश्वर, 21.3, 7.3 नई टिहरी, 22.4, 9.7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button