उत्तराखंड

दुःखद: G-20! ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत

Sad: G-20! Death of policeman on duty

Sad: G-20! Death of policeman on duty

रुद्रपुर से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट: जी-20 की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नीरज की अचानक रात रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि कुछ लोग हार्ट अटैक से मौत की बात कर रहे हैं, फिलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exclusive: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दिया तोहफा

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट केम्प थाने मैं तैनात पुलिस कांस्टेबल नीरज कुमार की ड्यूटी g20 को लेकर रुद्रपुर के डीडी चौक पर लगाई गई थी वहीं बीते दिन पुलिसकर्मी नीरज के बेटे का भी जन्मदिन था बताया जा रहा है कि नीरज की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही तैनात है।

बड़ी ख़बर: रुड़की में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने दी दस्तक! एक महिला में वायरस की पुष्टि! रेफर

बीती रात अचानक नीरज की मौत हो गई जिसके बाद परिवार में और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया वही नीरज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नीरज की मौत की खबर लगने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शोक व्यक्त कर दुख जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button