उत्तराखंडराजनीति

राहुल गांधी के लिए गांधी पार्क में संकल्प सत्याग्रह

Sankalp Satyagraha in Gandhi Park for Rahul Gandhi

Sankalp Satyagraha in Gandhi Park for Rahul Gandhi

आज देहरादून के गांधी पार्क में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के कारण विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह जहां यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने कहां ” राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा दिलवाकर संसद की सदस्यता रद्द कर देना भाजपा का एक षड्यंत्र है। जिस जज ने राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाई उसकी नियुक्ति राहुल गांधी के संसद में भाषण देने के 2 दिन बाद की गई, जिस केस में राहुल गांधी जी को सजा हुई है वह केस पूर्णेश मोदी ने खुद वर्ष 2019 में स्थगित कराया था।

Exclusive: दिल्ली दूर नहीं! दून से दिल्ली सिर्फ ढाई घंटे में: CM

राहुल गांधी के अदानी अंबानी से संबंधित आक्रमक सवालों से डर कर इस केस को दोबारा खुलवा कर राहुल गांधी जी को अधिकतम सजा सुनाई गई और तुरंत ही उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। जबकि भाजपा के नारनभाई कछड़िया की संसद सदस्यता 3 वर्ष की सजा होने पर भी तुरंत रद्द नहीं की गई थी। यदि इस देश में ललित मोदी नीरव मोदी को चोर बोलने से समस्त ओबीसी समाज का अपमान हो जाता है तो फिर जब इस देश के प्रधानमंत्री शशि थरूर की पत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कह देते हैं तो समस्त देश की महिलाओं का अपमान कैसे नहीं होता। जब देश के प्रधानमंत्री रेणुका चौधरी जी को सूपनखा कह देते हैं और पूरा संसद भवन इस प्रकार ठहाके लगाकर हंसता है जैसे दुर्योधन की द्यूत सभा में द्रोपदी का चीर हरण होने पर समस्त कौरव हंस रहे थे क्या इसे समस्त हिंदुओं सहित सभी महिलाओं का अपमान नहीं माना जाना चाहिए? मनमोहन सिंह को सोनिया का रोबोट बोलने वाला खुद अदानी अंबानी का दलाल निकला। राहुल गांधी जी ने ठीक कहा है हम खून बहाकर भी वफादार नहीं हुए, वह देश बेच कर भी गद्दार नहीं हुए।”

Exclusive: आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में 300 करोड़ का घोटाला

गांधी पार्क में हुए कांग्रेस के संकल्प सत्याग्रह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर हीरा सिंह बिष्ट, विधायक विक्रम सिंह नेगी, सूर्यकांत धस्माना, विनोद पोखरियाल, डॉ जसविंदर सिंह गोगी, नवीन जोशी, नीरज त्यागी, पार्षद सविता सोनकर, मुकेश सोनकर, हरिंदर सिंह बेदी, दिनेश कौशल, विनीत प्रसाद बंटू इत्यादि तमाम कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button