अपराधउत्तराखंड

रायवाला: 31.50 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

रायवाला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 31.50 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

Raiwala: Accused arrested for smuggling 31.50 grams of illegal smack

थाना रायवाला जनपद देहरादून/रिपोर्टर महेश पंवार:
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/ स्मैक/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक देहात, व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायवाला व  प्रभारी एसओजी देहरादून द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में संयुक्त पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार अवैध शराब/चरस/स्मैक /गांजा आदि तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

उत्तराखंड: राशन विक्रेताओं के लिए बड़ी खबर! इतने करोड़ का फंड आवंटित! पढ़ें..

गठित पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम दिनांक 22.03.23 को प्रतीतनगर रायवाला चौक के पास पहुंचकर वाहनों को सड़क किनारे लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों को चैक करने लगे। जब पुलिस टीम पैदल चैकिंग/गश्त करते हुए सर्विस रोड़ से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे तो सामने पीपल के पेड़ के पास एक व्यक्ति पैदल-पैदल पुलिस टीम की ओर आ रहा था जो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख कर वापस जाने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त दौड़कर उक्त व्यक्ति को बिजली के ट्रॉसफार्मर, निकट रेलवे स्टेशन रायवाला के पास पकड़ लिया व पता पूछने पर इसने अपना नाम *रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष बताया और पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पूछने पर टालमटोल करने लगा।

चार धाम यात्रा पर बड़ी आपडेट! ..तो क्या धामी सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला..

इधर-उधर की बातें करने लगा तथा अपने दाहिने हाथ को लोअर की दाहिन जेब मे डालकर कुछ वस्तु को निकालकर हाथ को पीछे की ओर करते हुए मुढ्ढी में छिपाने का प्रयास करने लगा इस पर पुलिस टीम नें मौके पर मुठ्ठी खोलकर देखा तो व्यक्ति के हाथ में एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी थी, जिसे खोलकर देखा तो पन्नी में मटमैला पाउडर व डलीनुमा कुछ पदार्थ है, जिसके सम्बन्ध में पूछने पर व्यक्ति कुछ न बताकर माफी मांगने लगा उक्त पाउडर व डलीनुमा पदार्थ को पुलिस टीम द्वारा चखा गया तो उक्त पाउडर व डलीनुमा पदार्थ स्मैक लगा ।जिससे सख्ती से पूछताछ की गई तो इसने स्मैक होना बताया ।उपरोक्त स्मैक का मौके पर ही वजन किया गया तो कुल 31.50 ग्राम स्मैक वरामद की गयी है ।

शर्मनाक: उत्तराखंड- अस्पताल के Toilet में नवजात को जन्म देकर मां फरार

उपरोक्त व्यक्ति के पास स्मैक को रखने का कोई लाइसेंस नहीं है। जिस कारण अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0-52/2023,धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम रोहित चौहान  पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त रोहित चौहान पुत्र राकेश चौहान नि0 इन्दिरा विकास कालोनी, सूखी नदी खड़खड़ी कोतवाली नगर, हरिद्वार उम्र-27 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त से 31.50 ग्राम स्मैक माल बरामद किया।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि जो  मै यह स्मैक बरेली से समीर खान नाम के व्यक्ति से लाता हूं । वह व्यक्ति अक्सर रेलवे स्टेशन बरेली पर मिलता है पुलिस से पकड़े जाने की डर से वह किसी को अपना नाम पता नहीं बताता है । यह स्मैक मै देहरादून में स्कूल के लड़को को बेचता हूं मै वहीं पटेलनगर में किराये पर रहता हूं । सर मै थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ही स्मैक बेचता हूँ । ।

इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, उपनिरीक्षक हर्ष अरोड़ा मय टीम SOG(CITY), कांस्टेबल 787 दिनेश महर, कांस्टेबल 1392 अर्जुन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button