उत्तराखंड

देहरादून: कल घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर! पुलिस ने जारी किया रूट प्लान..

देहरादून: कल घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर! पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

Dehradun: Read this news before leaving home tomorrow! Police issued route plan

देहरादून: प्रेम, सद्भाव और आस्था का प्रतीक देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला का कल शुभारंभ होने वाला है। झण्डा जी मेला 2023 के लिए तैयारियां जोरो शोर पर है। संगत पहुंचना शुरू हो चुकी है। इस अवसर पर दुनियाभर से आए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ता है। ऐसे में शासन प्रशासन मुस्तैद है। झंडा जी आरोहण के कारण यातायात पुलिस ने कल के लिए रुट/डायवर्ट प्लान जारी किया है। अगर आप घर से बाहर निकल रहे है तो ये रूट प्लान देख कर ही निकले वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बड़ी ख़बर उत्तराखंड : इस तारीख से चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं! इस दिन जारी होगा Result

ये है रूट प्लान
  1. बिन्दाल से तिलक रोड़ की ओर तालाब की ओर समस्त प्रकार के चौपहिया वाहन पूर्णतः वर्जित रहेगे ।
  2. सहारनपुर चौक से दरबार साहिब की ओर किसी भी प्रकार का वाहन नही आयेगा ।
  3. पीपलमंडी चौक से हनुमान चौक से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी वाहन नही भेजा जायेगा ।
  4. कांवली रोड़ गुरुराम स्कूल रोड़ से भी किसी भी प्रकार का वाहन दरबार साहिब की ओर नही आयेगा।
  5. झण्डा आरोहण के समय बैण्ड बाजार की ओर से दरबार साहिब की ओर कोई वाहन नही आये, उक्त मार्ग जीरो जोन रहेगा ।
  6. झण्डा आरोहण के समय सहारनपुर चौक,गऊघाट तिराहा,दर्शनीगेट,मोची गली,तालाब के चारो ओर,भण्डारी चौक पर बैरियर लगाकर किसी भी प्रकार के वाहन नही आयेगे, उक्त मार्ग जीरो जोन रहेगे।
  7. मातावाला बाग से समस्त संगतो के वाहनो को भंडारीबाग/बॉम्बे बाग पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराया जायेगा ।
  8. हिमाचल प्रदेश,हरियाणा से आने वाले वाहनो का रुट – सिंगनीवाला – नयागांव – शिमला बाई पास चौक – मातावाला बाग पार्किंग स्थल ।
  9. पंजाब,उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनो का रुट – आशारोड़ी होते हुए शिमला बाई पास चौक से मातावाला बाग पार्किंग स्थल ।
  10. हरिद्वार रोड़ से आने वाले वाहनो का रुट – रिस्पना से कारगी चौक से भंडारी बाग पार्किंग स्थल ।

दुःखद! सड़क हादसा: खाई में गिरा सेना का वाहन, जवान की मौत

1. बॉम्बे बाग
2. झण्डा ग्राउण्ड पार्किंग
3. विराट पार्किंग
4. हिन्दू नेशनल स्कूल पार्किंग

ब्रेकिंग: गैरसैंण में उत्तराखंड सरकार की मंत्रिमण्डल बैठक को लेकर अपडेट

झण्डे जी आने वाले श्रद्धालु एंव स्थानीय निवासियों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वाहनों के प्रयोग कम करें, तथा यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button