उत्तराखंड: यहां हनीमून से पहले दुल्हा पहुंचा जेल

Uttarakhand: Before the honeymoon here, the groom reached the jail
हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ,जहां शादी में पहुचे बरातियों का दुल्हन पक्ष के लोंगो के साथ कहासुनी होने लगी। देखते देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा , जब पुलिस तक सूचना पहूंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे समेत बाकी लोंगो को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार
जानकारी के अनुसार गुरूवार को हरिद्वार जिले के हिलबाईपास निवासी प्रिंस यादव की बारात भीमगोड़ा आई हुयी थी , जब बाराति पक्ष दुल्हन के यहां पहुचे तो उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गयी , जिसके बाद उनके बीच लात घूसे चलने लगे उसके बाद दोनों पक्षों को शादी में आये मेहमानों ने शांत किया ,और दुल्हन की वदाई कर दी।
डोईवाला! हादसा: आग में झुलसने से वृद्ध महिला की मौत
मौके पर आयी पुलिस दुल्हें और अन्य दो को गिरफ्तार कर थाने में ले गयी। शुक्रवार की सुबह कोर्ट में उनकी पेशी की जाएगी।