उत्तराखंड

CM धामी ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की माता जानकी देवी का हालचाल जाना एवं जल्द स्वस्थ होने की कामना

CM Dhami inquired about the well being of former MLA Rajesh Shukla’s mother Janki Devi and wished for a speedy recovery

रुद्रपुर से गौरव गुप्ता की रिपोर्ट :- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुंचे तथा उनके दिवंगत बड़े भाई स्वर्गीय रमाशंकर शुक्ल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही अस्वस्थ चल रही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की माता जानकी देवी का स्वास्थ्य लाभ जाना एवं आशीर्वाद लिया।

ब्रेकिंग उत्तराखंड! धारा 144 लागू! अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन की टीमें

बताते चलें कि विगत दिनों लीवर कैंसर की बीमारी से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के बड़े भाई रमाशंकर शुक्ला का निधन हो गया था मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर शोक व्यक्त किया था। आज मलसा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के शुक्ला फार्म आवास पर पहुंचकर दिवंगत बड़े भाई स्वर्गीय रमाशंकर शुक्ल जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि दी। शुक्ला परिवार में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की माता जानकी देवी का हालचाल जाना एवं जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान समस्त परिवार के सदस्य एवं दोस्त मित्र पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button