उत्तराखंड

लालकुआं: रेलवे पुलिस ने महिला यात्री को सौंपा बैग

रेलवे पुलिस के कर्तव्य निष्ठा की लोगों ने जमकर सराहना

Lalkuan: Railway police handed over the bag to the female passenger

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : राजकीय रेलवे पुलिस ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के छूटे बैग को स्टेशन के नजदीक बने याड़ से बरामद करने के बाद यात्री को बुला कर सौप दिया। महिला यात्री अपना बैग और उसमें रखा लैपटॉप तथा अन्य सामान पाकर खुश हो गई इधर राजकीय रेलवे पुलिस के कर्तव्य निष्ठा की लोगों ने जमकर सराहना की।

बड़ी ख़बर: केंद्र ने “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” (वीवीपी) को दी मंजूरी
बताते चलें कि गुरूग्राम पिरामिड अर्बन सोसायटी सैक्टर 70A हरियाणा निवासी मनीषा चमोली पुत्री जय बल्लभ चमोली ट्रेन संख्या 15060 इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी।इस दौरान लालकुआं स्टेशन पर ट्रेन के रूकने के बाद अपने घर पन्तनगर पहुंची जहां उसे पता चला कि उसका बैग ट्रेन में छूट गया जिसके बाद वह तुरंत ही जीआरपी थाना लालकुआं पहुंची और मामले कि जानकारी पुलिस को दी।

बड़ी खबर! बॉबी पंवार समेत इन युवकों को मिली सशर्त जमानत

सूचना मिलते ही जीआरपी उपनिरीक्षक कीर्ति राय मेथेन एवं कांस्टेबल बृजेश गोस्वामी,भवन भट्ट एवं राजेश मेहरा ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म जांच की और ट्रेन के वेंडरों से पुछताछ कि लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो जिसके बाद आसपास के स्थानों में चैकिंग अभियान चलाया जहां अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन धोने के लिए बने याड़ के पास बैग पड़ा मिला जिसके बाद तुरंत ही जीआरपी पुलिस ने महिला यात्री को फोन कर मिलने कि जानकारी दी।

Big Breaking: धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न! इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

जिसपर तुरंत ही पहुंची महिला यात्री मनीषा चंदोला थांने पहुंची जहां पुलिस ने उसे बैंग को सौप दिया सभी सामान सही सलामत पाकर मनीषा ने बोला थैंक्स जीआरपी इधर राजकीय रेलवे पुलिस के कर्तव्य निष्ठा की लोगों ने जमकर सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button