उत्तराखंड

पुलिस उपाधीक्षक चमोली ने किया जोशीमठ कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण! दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Deputy Superintendent of Police Chamoli did the half-yearly inspection of Joshimath Kotwali! given necessary instructions

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट: चमोली पुलिस उपाधीक्षक ने जोशीमठ कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए। आगामी चार धाम यात्रा के लिये पुलिस बल को तैयार किये जाने को लेकर जोशीमठ कोतवाली का निरीक्षण किया।

Big Breaking: धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न! इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने जोशीमठ कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें कोतवाली, हथियारों तथा मैस, कार्यालय के साथ साथ पुलिस बैरिक का निरीक्षण कर साफ सफाई तथा रखने के निर्देश दिए। बता दे कि अप्रैल माह से शुरू होनी वाली चार धाम यात्रा के लिए पुलिस अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। महिला उपनिरीक्षक सुधा रावत के नेतृत्व मे जवानों द्वारा चमोली पुलिस उपाधीक्षक को सलामी दी गई।

नैनीताल सहित इसके आसपास के लोगों के लिए अच्छी खबर, पढ़िए

चमोली पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह का कहना है कि जोशीमठ मे भूधसाव के बढ़ते मामलों के बाद कब स्थिति सामान्य है। और अप्रैल माह मे चार धाम यात्रा शुरू होनी है। इसके लिये पुलिस बल को तैयार करना है। जनता को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस जनता के लिये हमेशा तैयार है। कहा कि कोतवाली मे आने वाले फरियादियों की समस्या का त्वरित समाधान किया जाय। इस मौके पर जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, उर्गम चौकी प्रभारी सुधा रावत तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button