सर जार्ज एवरेस्ट हाउस के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया का विरोध

Opposition to the tender process for the operation of Sir George Everest House
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने सर जार्ज एवरेस्ट हाउस के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया का विरोध किया और उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पर्यटन मंत्री को ज्ञापन देकर कहा कि इसमें सुधार करने के बाद टेंडर किए जायें ताकि पर्यटन को बढावा देने में परेशानी न हो।
Ration Card: देशभर में लागू हुआ राशन का नया नियम..
इस अवसर पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने सर जार्ज एवरेस्ट के संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है जिसमें बहुत खामियां है और इसमें भ्रष्टाचार की आशंका नजर आ रही है जिस पर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री सहित पर्यटन मंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर टेंडर प्रक्रिया में सुधार की मांग की है ज्ञापन में अवगत कराया गया कि टेंडर प्रक्रिया चुनिंदा व्यक्तियों और चहेते ठेकेदारों को लेकर बनाई गई है।
उत्तराखंड BJP ने की जिलों में मंडल अध्यक्षों की घोषणा! देखें सूची
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी व्यापार मंडल द्वारा होने ज्ञापन दिया गया है जिसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा और उन्हें जो भी आदेश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।