उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड: कल यहाँ बंद रहेंगे स्कूल! छुट्टी घोषित

Uttarakhand: Schools will remain closed here tomorrow! holiday declared

Uttarakhand: Schools will remain closed here tomorrow! holiday declared

टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के गोनगढ़ पट्टी में स्थित मां दुध्याड़ी देवी के बारहवर्षीय मेले ( महाकुंभ ) का आयोजन दिनांक 07 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो रहा है । जिले में माँ दुध्याड़ी देवी के नौ दिवसीय मेले के उपलक्ष में तहसील बालगंगा व भिलंगना में कल स्कूल बंद रहेंगे।

बिग ब्रेकिंग: एक CLICK में जानें विधानसभा सत्र में अब तक क्या हुआ?

जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैजारी आदेश में लिखा है कि जिला अधिकारी कार्यालय , टिहरी गढ़वाल के द्वारा दूरभाष के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुपालन में माँ दुध्याड़ी देवी के नौ दिवसीय मेले के उपलक्ष में तहसील बालगंगा व भिलंगना टि ० ग ० क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक 07-12 -2022 को सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।बताया जा रहा है कि मां दुध्याड़ी देवी मेले को 21 वीं सदी का प्रथम महाकुंभ माना जाता है।

आयुर्वेद निदेशक ने आयुष चिकित्सा अधिकारियों/ CHO के 3rd बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

मां दुध्याड़ी देवी का मंदिर पौनाड़ा गांव के समीप देवल नामक स्थान पर सिलंगा वृक्ष के मूल में समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । जो तीनों ओर से सुंदर तथा ऊंची पर्वत मालाओं से घिरा हुआ है । मंदिर सभा व ग्रामवासियों के खेतों पर मां दुध्याड़ी देवी का मेला स्थल बना हुआ है । जहां प्रत्येक 12 वर्षों के पश्चात परंपरा के अनुसार मेले का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button