उत्तराखंड

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इडिया उत्तराखंड का विस्तार करते हुए लालकुआ इकाई का पुनः गठन

Re-formation of Lalkua unit by expanding National Union of Journalists India Uttarakhand

Re-formation of Lalkua unit by expanding National Union of Journalists India Uttarakhand

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ नेशनन यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इडिया उत्तराखंड का विस्तार करते हुए लालकुआ इकाई का पुनः गठन किया गया ।जिसमें सर्वसम्मत्ति से अध्यक्ष पद पर अजय अनेजा, महामंत्री गुड्डू भारती और कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता को चुना गया। नियुक्ति पर युनियन के पदाधिकारियों ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्ष और महामंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

यहा लालकुआ ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में लालकुआ इकाई के गठन के लिए नेशनल युनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ और लालकुआ विधानसभा के संयोजक प्रमोद बमेठा पहुंचे जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ की मौजूदगी में अध्यक्ष और महामंत्री पद को लेकर युनियन के पदाधिकारियों से रायशुमारी की गई।

इस दौरान अध्यक्ष पद पर अजय अनेजा और महामंत्री पर गुड्डू भारती के नाम पर सहमति बनी। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गौरव गुप्ता को दिए जाना तय हुआ, जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवाड ने लालकुआ इकाई के अध्यक्ष पर अजय अनेजा और महामंत्री पद पर गुड्डू भारती की नियुक्ति की घोषणा की।

इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष अजय अनेजा ने कहा कि वह पत्रकारों के हित के लिए संघर्ष करेंगे। वही नवनियुक्त महामंत्री गुड्डू भारती ने भी पत्रकारों के उत्थान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही। जिसके साथी ही संगठन की मजबूती को लेकर अन्य पदों के नामों की घोषणा की गई.

इस मौके पर दीवान सिंह बिष्ट को जिला उपाध्यक्ष तथा ऐजाज हूसैन और गोपाल सिंह सजवान को संरक्षक तथा संजीव सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष वही राकेश उर्फ सोनू बत्रा और धर्मेंद्र आर्य को उपाध्यक्ष ,मुकेश कुमार को सचिव,नन्दन आर्य को संगठन मंत्री,जगदीश नाथ गोस्वामी को प्रचार मंत्री,सुनिल कुमार को कार्यालय प्रभारी, दानिश खान को कार्यकारणी सदस्य तो वही हाईकोर्ट के सिनियर वकील सतपाल सिंह को लालकुआ ईकाई का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button