
Police arrested a warrantee who was absconding for a long time
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे एक वांरटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि कोतवाली पुलिस ने गुरुवार दोपहर छापामारी कर दी एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गिरफ्तार वारंटी अनिल कुमार पुत्र प्रेम राम टेंट चौराहा बिन्दूखत्ता का निवासी है। इधर कोतवाली प्रभारी डी.आर.वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी पर लालकुआ में केस संख्या 1373/18 धारा 138 NIAct के तहत मामला दर्ज था। पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी।
आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। वही गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी की गई हैं। गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके उसे जेल भेज दिया है। वही छापामारी अभियान में बिन्दूखत्ता चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर,कांस्टेबल कमल बिष्ट शामिल थे।