15 अगस्त पर सम्मानित होंगे कुमाऊं से अकेले वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम
Roop Narayan Gautam, the lone forest officer from Kumaon, will be honored on August 15

Roop Narayan Gautam, the lone forest officer from Kumaon, will be honored on August 15
कालाढूंगी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: – तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहैनी रेंज को विगत कई वर्षों से संभाल रहे तेज तर्रार वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम को इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 को देहरादून मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट! रहिए सतर्क
वही वनसेवा देते वन संरक्षण व वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने के एवज में उन्हें यह सम्मान दिया जाना है पूरे कुमाऊं से वो अकेले ऐसे वन क्षेत्राधिकारी हैं जो 15 अगस्त को सम्मानित होंगे।
उत्तरकाशी: आसमान से बरसी आफत! नदी में बहे ATM और दुकानें
प्रमुख वन संरक्षक द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा रेंजर गौतम को वन एवं वन्यजीव क्षेत्र में उत्कृष्ट व साहसिक कार्य करने में पहले भी कई बार शासन व विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
बड़ी ख़बर: UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड सचिवालय में तैनात निजी सचिव गिरफ्तार