उत्तराखंडमौसमवीडियो

उत्तरकाशी: आसमान से बरसी आफत! नदी में बहे ATM और दुकानें

Uttarkashi: Disaster rained from the sky! ATMs and shops flowing in the river

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां कुमोला नदी उफान पर आ गई। जिसकी चपेट में आने से आठ दुकानें बह गई। इसके अलावा एक पीएनबी का एटीएम भी बह गया।

बड़ी ख़बर: UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड सचिवालय में तैनात निजी सचिव गिरफ्तार

गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। जिससे कुमोला गाड़ का अचानक जलस्तर बढ़ गया। जिससे कुमोला रोड पर स्थित दो ज्वैलरी की दुकानें समेत आठ दुकानें बह गई।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट! रहिए सतर्क

इतना ही नहीं यहां एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी मौजूद था। वो भी नदी में समा गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी के अनुसार बुधवार शाम को ही इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे। ऐसे में काफी नुकसान होने की आशंका है अभी जांच की जा रही है कि एटीएम में कितना कैश बचा था। अभी भी कई आवासीय मकान और दुकानों को खतरा बना हुआ है।

ब्रेकिंग: दून SSP ने आधा दर्जन चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

पुरोला तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर आस पास के मकानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। जिले में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बाधित है। जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- 9557782074, 99917893400

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button