
Mussoorie: Due to the torrential rain, Kempty Falls took on a fierce form! The administration..
उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की 4600 ग्रेड पे पर बड़ी अपडेट…
रिपोर्टर,,,,सतीश कुमार मसूरी : पहाड़ों की रानी, मसूरी और आसपास के इलाके में पिछले 3 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जहां भारी बारिश ने मसूरी और उसके आसपास की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं, जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़कें जाम हो गई हैं और दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।
बड़ी खबर उत्तराखंड: ट्रांसफर एक्ट को लेकर जारी हुआ नया आदेश! देखिए
वहीं, भारी बारिश के कारण विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल्स का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे केम्प्टी फॉल ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। केम्प्टी फॉल्स का जलस्तर बढ़ने से वहां की दुकानों में मलबा भर गया है, जिससे स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। साथ ही एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इसके आसपास की जगहों को खाली करा लिया है।
यदि आप देहरादून में रहते हैं तो पढ़िए ये ज़रूरी खबर
स्थानीय दुकानदार सुमन नौटियाल का कहना है कि आज पहाड़ियों के ऊपरी हिस्से में हुई भारी बारिश से केम्प्टी फॉल्स का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को झरने के नीचे नहीं जाने दिया जा रहा है।
दुःखद खबर उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरा वाहन! BJP नेता की मौत
वहीं उन्होंने कहा कि बारिश के कारण दुकानों के अंदर मलबा भर गया है, जिससे यहां के दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।