उत्तराखंडवीडियो

डोईवाला: पंडित को पट्टे की ज़मीन बेचकर की धोखाधड़ी

Doiwala: Fraud by selling leased land to Pandit

डोईवाला से ज्योति यादव : भूमाफियाओं द्वारा जमीनों पर कब्जा एवं आमजन के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं, साथ ही अब भूमाफियाओं के अंदर से प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है और इनके हौसले निरंतर बुलंद होते जा रहे हैं।

बड़ी ख़बर: UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी Arrest

एक आम इंसान पाई पाई जोड़कर अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाकर घर और जमीन लेने का स्वप्न देखता है और कुछ जालसाज व्यक्ति मजबूर और कमजोर लोगों से उनकी जमीन हथियाने का प्रयत्न करते हैं। ऐसी ही एक जालसाजी रानीपोखरी निवासी कथावाचक प्रमोद चमोली के साथ घटित हुई।

खुशखबरी: उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा जहां…

यूं तो पंडितों को समाज में सर्वोच्च दर्जा दिया जाता है परंतु कुछ लोगों ने धन की लालसा में धर्म संरक्षक माने जाने वाले पंडितों को भी नही बक्शा। पंडित प्रमोद चमोली ने 15 मार्च 2022 को कोठारी मोहल्लें जॉलीग्रांट में पूरे दस्तावेजों व कीमत चुकाकर भूमि मालिक धर्मेंद्र कुमार से रजिस्ट्री अपने नाम करवाली।

बड़ी ख़बर: UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी Arrest

परंतु अब पंडित प्रमोद को पता चला कि वह जमीन पट्टे की थी और पूर्व मालिक धर्मेंद्र कुमार व उसके साथी संदीप कुमार ने धोखे से उन्हें जमीन बेची। साथ ही अब उन्होंने आपस में ही उस जमीन पर दोबारा कब्जा जमाने के लिए दूसरे के विरोध न्यायालय में याचिका दी है।

ब्रेकिंग: राज्य कर्मचारियों क़ो CM धामी ने दिया बड़ा तोहफा! पढ़ें

पंडित प्रमोद ने बताया की धर्मेंद्र व उसका साथी संदीप कुमार ने वकील की सहायता से उन्हें बिना बताए पट्टे की जमीन बेची और अब उसपर आपस में ही डामाडोल करके जमीन का मालिकाना हक लेने से रोक रहे ही। कहा कि उन्होंने आपस में ही जमीन के पूर्व मालिक एक नाम केस दर्ज करवा रखा है। जिसमें उनका मालिकाना हक होते हुए भी उनकी ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही।

Today’s biggest news! watch video

जिसका आवेदन पत्र उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसील व पुलिस को भी दे रखा है। लेकिन अब तक उनके द्वारा कोई हस्तक्षेप ना करने से मामला और बिगड़ता जा रहा है। पंडित प्रमोद में साफ तौर पर कहा कि यदि प्रशासन इसमें जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो वह पूरे पंडित समुदाय के साथ धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे, जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से प्रशासन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button