हल्द्वानी: बड़ी कार्यवाही! अवैध अभिवहन में लिप्त 1 वाहन सीज

Haldwani: Big action! 1 vehicle seized in illegal transit
Report/- Mukesh Kumar : तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन में वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान की कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अभिवहन में लिप्त (01) वाहन सीज
मूसलाधार बारिश से मसूरी हुई बेहाल! भट्टा फॉल ने लिया रौद्र रूप
आज दिनांक 26.07.2022 को समय लगभग 4:24 am पर बिंदुखत्ता आरक्षित वन क्षेत्र की गश्त के दौरान टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर लालकुआं- बरेली मोटर मार्ग में हल्द्वानी को जा रहे वाहन संख्या UK06CA 8253 को बरेली मोटर मार्ग इंडियन ऑयल के समीप रोकने पर खानातलाशी ली गई।
बिग ब्रेकिंग: राज्य में कोरोना की नई SOP जारी
वाहन में सागौन, रोहिणी, धौड़ी, प्रजाति का लगभग 12 कुंतल जलौनी लकड़ी अवैध रूप से अभिवहन करने पर वन कर्मचारियों द्वारा अपने कब्जे में लेकर भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर सीज कर दिया गया है।
मूसलाधार बारिश से मसूरी हुई बेहाल! भट्टा फॉल ने लिया रौद्र रूप
टीम में श्री भूपाल सिंह जीना, वन दरोगा, पान सिंह मेहता, वन आरक्षी, नीरज सिंह रावत वन आरक्षी, थे।
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें/- (9557782074)