
Haldwani: A massive fire broke out in a moving car on the highway
आज दिनांक 22/7/22 को चौकी खैरना पुलिस को सूचना मिली कि गरमपानी बाजार में एक वाहन में आग लग गई है।
ब्रेकिंग: CBSE ने घोषित किए परीक्षा परिणाम! ऐसे चेक करें
इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे मौके पर गरमपानी बाजार सड़क में वाहन संख्या यूए 04 2387 अल्टो 800 कार में आग लगी थी जिसे रेस्क्यू करते हुए पुलिस व जनता के लोगों द्वारा आग बुझाई गई वाहन मालिक गोपाल चंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट राती घाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया।
कृपया ध्यान दें! उत्तराखंड में राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर
आग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी थी कि आसपास के घरो में भी फैल सकती थी जिसे तत्काल कार्रवाई कर आग पर काबू पाया गया वह लोगों की जान बचाई। मौके से वाहन को हटाया गया है यातायात सुचारु किया गया। *पुलिस टीम।* 1-उप निरीक्षक दिलीप कुमार 2-कांस्टेबल राजेंद्र सती 3-कांस्टेबल प्रयाग जोशी