उत्तराखंडस्वास्थ्य

जंगली मशरूम खाने से छः बीमार! जिला चिकित्सालय में भर्ती..

Six sick from eating wild mushrooms! Recruitment in district hospital..

Six sick from eating wild mushrooms! Recruitment in district hospital..

रिपोर्ट भगवान सिंह, पौड़ी: जनपद पौडी के विकासखंड पौड़ी के जमणाखाल के निकट पोखरी गाँव के एक ही परिवार के छः सदस्य जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गए।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक जानवरों लिये जंगल से चारा-पत्ती लाते समय परिवार के एक सदस्य द्वारा जंगली मशरूम भी घर लाई गयी।

गुरूवार को दिन में मशरूम की सब्जी बनाकर परिवार वालों ने जब उसे खाया तो लगभग एक घण्टे बाद परिवार के सदस्यों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। जिस पर सभी सदस्यों को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया जहां सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

जिला चिकित्सालय की डा.प्राची टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीजों का उपचार बेहतर तरीके से किया जा रहा है और मरीजों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button