
breaking-now-the-budget-session-will-be-held-in-dehradun-assembly-not-gairsain
पंचम विधानसभा के होने वाले द्वितीय विधानसभा सत्र को लेकर उत्तराखंड शासन ने कार्यक्रम जारी कर दी है। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार अब गैरसैंण में बजट सत्र ना होकर देहरादून स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र आहूत होगा।
उत्तराखंड: विजलेंस ने इस IAS के ख़िलाफ़ दर्ज किया मुक़दमा! जांच शुरू
दरअसल, शासन की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को देहरादून में बजट सत्र आहूत किया जाएगा।
राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची! देखें..
इस संबंध में प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार उत्तराखंड राज्य की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र 14 जून को आहूत होगा और यह बजट सत्र देहरादून विधानसभा भवन में 20 जून तक चलेगा।
उत्तराखंड: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी!