
lalkuan-leader-nandan-singh-rana-threw-strength-in-his-election
रिपोर्ट मुकेश कूमार:लालकुआं/- आगमी 31 को होने वाले नगर व्यापार मंडल के चुनाव के महज तीन बचे है ऐसे में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है l इसी के चलते प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व सैनिक एवं युवा व्यापारी नेता नंदन सिंह राणा ने मैन बाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, रेलवे कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, बजरी कंपनी, अम्बेडकर नगर,गोलारोड, हाथीखाना सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापारियों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: यहां 4500 घरों में चलेगा बुलडोज़र! कवायद शुरू
वही चुनाव में पूर्व सैनिक नंदन सिंह राणा की स्थिति काफी मजबूत बनती जा रही है इसके अलावा नगर के व्यापारियों का भी समर्थन उनको मिलता दिखाई दे रहा है। बताते चलें कि लालकुआ व्यापार मंडल चुनाव में उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पूर्व सैनिक एंव युवा व्यापारी नेता नंदन सिंह राणा ने अपने चुनाव में ताकत झोंक दी है। इसी के चलते पूर्व सैनिक नंदन सिंह राणा ने लालकुआ नगर का भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क कर अपने लिये वोट मांगे उन्होने समस्त व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की और वादा किया व्यापारी हितों के लिए सदा आगे बढ़कर कार्य करने का भरोसा दिलाया l
इस मौके पर श्री राणा ने कहा कि व्यापारियों के उत्पीड़न करने वालो के खिलाफ वह सदा आगे रहकर विरोध करेंगे और नगर का व्यापार बढ़ाने के लिये भी गंभीरता से कार्य करेंगे उन्होंने व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।