उत्तराखंडशिक्षाहल्ला बोल

सरकारी स्कूल में छात्र को प्रिंसिपल ने पीटा! परिजनों ने काटा हंगामा

The student was beaten up by the principal in a government school! The family created a ruckus

The student was beaten up by the principal in a government school! The family created a ruckus
लालकुआँ/रिपोर्टर :-मुकेश कुमार :- बिन्दुखत्ता स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी राजीव नगर में प्रिंसिपल के द्वारा कक्षा 2 के छात्र को बुरी तरह पिटने से गुस्साए छात्र के परिजनों ने स्कूल में पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया।

अपने बयानों में घिरने के बाद सियासत के निशाने पर आए मंत्री सतपाल

घटना की सूचना जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगी तो उप शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई जिसके बाद कई घण्टे चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार प्रधानाचार्य ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखित में माफीनामा दिया जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुए ।

वही उप शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट ने प्रधानाचार्य को सख्त हिदायत देते हुए भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न किये जाने की चेतावनी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराये जाने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button