लंबगाव पुलिस की अनोखी पहल! तीर्थ यात्रियों को किये जा रहे हैं फल वितरित

unique-initiative-of-lambagaon-police-fruits-are-being-distributed-to-pilgrims
उत्तराखंड मित्र पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है । थाना लंबगाव के प्रभारी महिपाल सिंह रावत के निर्देशन में पुलिस टीम जगह जगह तीर्थ यात्रियों को फल वितरित कर देवभूमि उत्तराखंड में उनका स्वागत कर रही है पुलिस के इस कदम से यात्री भी काफी प्रसन्नचित है।
बड़ी ख़बर! एक्शन में मंत्री सुबोध उनियाल! कर दी ये बड़ी कार्यवाही
थाना प्रभारी महिपाल रावत का कहना है कि यात्रा सीजन चल रहा है और गर्मी भी है जिस कारण पुलिस की टीमों को यात्रियों के जरुरत अनुसार सुविधाएं मुहैया कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसी क्रम में यात्रियों को फल वितरित किये जा रहे है और अतिथि देवो भव के भाव को चरितार्थ करने का भी प्रयास किया जा रहा है