उत्तराखंडहल्ला बोल

ऊधम सिंह नगर में बदमाशों का उधम! पुलिस का खौफ तक नहीं

The hustle and bustle of miscreants in Udham Singh Nagar! no fear of police

the-hustle-and-bustle-of-miscreants-in-udham-singh-nagar-no-fear-of-police

पंतनगर/ मुकेश कुमार। बीते कुछ दिनों से ऊधम सिंह नगर जिले में अपराधिक वारदाते बढ़ती जा रही है बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में अपराधिक वारदातो को अंजाम दे रहे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं।

ब्रेकिंग: CM धामी ने किया IRB (द्वितीय) के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण

ताजा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर 3 का है जहा भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की को गोली मार दी, जिसके बाद संदीप कार्की को इलाज के लिए द मेडिसिटी अस्पताल लाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया।

दुःखद हादसा: रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश! दो पायलट की मौत

आपको बता दें कि शांतिपुरी में खनन के खेल को लेकर आपसी रंजिश रखी जाती है वह स्थानीय लोगों के अनुसार थंक विभाग को लेकर ही मेहता बंद होने भाजपा मंडल महामंत्री संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या की है हालांकि सर्विस पूरे मामले में हमने 15 का थाना पुलिस से बात की तो उन्होंने कहा कि वह मौके पर है और जांच पड़ताल कर रहे है।

वही मामले में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। जल्द घटना को अंजाम देने वालो को पकड़ लिया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button