
Weather will remain like this for two-three days in Uttarakhand
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में बारिश का दौर जारी है। बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं, जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई है। शनिवार को भी राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश हुई। तो वहीं, केदारनाथ धाम समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।
राशन से जुड़ी बड़ी ख़बर: राशन कार्ड धारक ध्यान दें..
हालांकि, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में उमस बेहाल कर रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 8 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अगले दो-तीन दिनों तक मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है।
झटका: आज फिर महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर
विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगे। मौसम विभाग की ओर आज कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है।
बड़ी ख़बर: CM धामी के एक फैसले से मचा हड़कंप! टेंशन बढ़ी