Uncategorized

रुड़की के शुभम के गाने बजा रहे बॉलीवुड में अपना डंका

मशहूर बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर मनन भारद्वाज के साथ कर रहे है काम

रुड़की : प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, कड़ी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। रुड़की के गणेशपुर निवासी शुभम चौधरी “एस के द रैपर” ने इस कहावत को सच कर दिखाया। दरअसल शुभम चौधरी बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे हैं और पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने “म्यूजिक” की दुनिया में अपने कदम बढ़ाए। उनकी मेहनत रंग लाई और बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज जाना माना चेहरा माने जाते हैं।

बड़ी ख़बर ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला पुल की तार टूटी! आवाजाही पर लगी रोक

शुभम ने 2020 में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी और बॉलीवुड के लिए उन्होंने कई गाने किए हैं साथ ही देर रात शूटिंग के बाद रुड़की पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर मनन भारद्वाज मैं रुड़की पहुंचे शुभम से मुलाकात की। बल्कि मनन भारद्वाज ने शुभम को बॉलीवुड के कई जाने के लिए न्योता भी दिया। मनन भारद्वाज ने बताया कि शुभम का हुनर आने वाले समय में रंग दिखाया था।

आमिर खान चाहकर भी नहीं कर पा रहे शादी! ये है बड़ी वजह

या उसकी प्रतिभा के कायल हैं और जो भी संभव होगा शुभम के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और साथ ही मुंबई आने पर भी न्योता दिया। रुड़की में “एस के द रैपर” के नाम से प्रसिद्ध शुभम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से साथ काम कर रहे हैं और शुभम ने पिछले कई वर्षों में कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिए हैं। इससे पूर्व भी शुभम कई फिल्मों और एल्बम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का डंका पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर बजा चुके हैं.

बड़ी ख़बर: मंत्रालय बंटे अब नौकरशाही में होगा फेरबदल! होमवर्क पूरा

देश में उनके लाखों प्रशंसक हैं और की इसी प्रतिभा के चलते उन्हें बॉलीवुड में जाने का मौका मिला था और बॉलीवुड के जरिए उत्तराखंड का नाम शुभम ने रोशन कर दिखाया और इस उपलब्धि का श्रेय सभी प्रशंसकों और अपने माता पिता को दिया। बताया गया है कि शुभम चौधरी ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा रुड़की के आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की और मौजूदा समय में वह गायकी के साथ-साथ बीएएमएस की पढ़ाई मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज से कर रहे हैं। फिल्म का पहला गाना मिले हो तुम हमको 2016 में हिट हुआ था जिसके बाद से वह लगातार बॉलीवुड को कई हिट गाने दे चुके हैं।

जैसे कि मिले हो तुम हमको, कदी ते हस बोल वे, संगीत अमर कर दो, मेरा मुल्क मेरा देश जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं। शुभम के बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से ही सभी गाने एमटीवी, पीटीसी पंजाबी, 9XM जैसे बड़ी टीवी चैनलों के पर्दों पर प्रकाशित होते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button