चारधाम यात्रा पुलिस-प्रशासन की टीम ने किया यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

रिपोर्ट अनिल रावत: मई 2022 से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है,चार धाम में से दो धाम जनपद उत्तरकाशी में स्थित हैं, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है, यात्रा के सुगम संचालन को लेकर गत मंगलवार को तीरथपाल सिंह, उपजिलाधिकारी, उत्तरकाशी, सुश्री शालिनी नेगी, एसडीएम बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, क्षेत्राधिकारी बडकोट के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा यमुनोत्री धाम के यातायात एवं अन्य जरुरी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
ब्रेकिंग: मोदी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 3% बढ़ाया DA..
यातायात को सुगम बनाने हेतु पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने, संवेदशील/दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करने, मोड/डेंजर जोन पर साईन बोर्ड लगाने एवं होटल स्वामियों के साथ यात्रा व्यवस्था से सम्बन्धित गोष्टी आयोजित करने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ब्रेकिंग: यमुनोत्री विधायक ने CM धामी से की मुलाकात! दिया पत्र
इस दौरान डॉ0 सय्यद रफ़ि अहमद,स्वास्थ्य विभाग,राजेश कुमार पन्त, अधिशासी अभियंता NH बड़कोट, गजेंद्र दत्त बहुगुणा,प्रभारी निरीक्षक बड़कोट सहित अन्य मौजूद रहे।