उत्तराखंडहल्ला बोल

बिग ब्रेकिंग किच्छा: यहां घर में दिखा वन्य जीव! परिवार में मचा हड़कंप

Big Breaking: Wildlife showing in Kichha! stir in the family

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट  : उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के किच्छा में एक परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गय जब उनके किच्छा निवासी मनोज कुमार के घर पर वन्य जीव देखा गया आपको बता दें कि यह वन्यजीव दिखने में बिल्ली के आकार का जानवर दिखाई देता है जिसे देख परिवार में दहशत का माहौल बन गया.

वन्य जीव की सूचना तुरंत स्थानीय नागरिकों ने रेंजर डोली अनिल जोशी को दी जिसकी सूचना पाकर तुरंत रेंजर टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद वन्य जीव को रेस्क्यू किया जिसके बाद परिवार वालों ने राहत की सांस ली।

मनोज कुमार वार्ड नंबर 15 विकास नगर, किच्छा के घर पर वन्य जीव बिल्ली आकार का जानवर दिखने पर परिवार में हड़कंप मच गया , तुरन्त वन्य जीव की जानकारी स्थानीय नागरिकों ने रेंजर डौली श्री अनिल जोशी को दी गई रेंजर द्वारा कमरा बाहर से बंद कर देने हेतु कहा गया। सूचना पर तुरन्त वन विभाग डौली रेंज की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया। आधे घंटे में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।

मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, टीम द्वारा भीड़ को हटाकर रेस्क्यू अभियान प्रारंभ कर दिया गया एवम् वन्य जीव की पहचान हनी ब्रेजर नाम से हुई । आधे घंटे की कड़ी मसकत के बाद वन्य जीव का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जिस पर घर स्वामी, स्थानीय लोगों ने राहत की साँस ली । वन्य जीव को रेस्क्यू कर टीम अपनेसाथ ले गई।

वन रेंजर अनिल जोशी द्वारा बताया गया कि यह एक दुर्लब वन्य प्राणी है वन्य जीव अधिनियम में संरक्षित है जिसका मुख्य भोजन मधु मक्खी का शहद है , जंगल से भटक कर आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। जिसका सकुशल रेस्क्यू कर आरक्षित वन क्षेत्र कोट खर्रा प्रथम बीट में छोड़ दिया गया है।

इस दौरान रेस्क्यू टीम में मनोज जोशी डिप्टी रेंजर, दिनेश पंत वन दरोगा, चंद्र शेखर भट्ट ,अमजद खान, गगनदीप, अर्जुन भाकुनी आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button