दुःखद दुर्घटना: उत्तराखंड! यहां खाई में गिरा वाहन! 4 की मौत! 10 घायल

चमोली. उत्तराखंड के चमोली के पुनगांव-विसोंणा गांव के 4 युवकों की मौत हो गई है. जबकि सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा उस वक्त हुए जब गुरुवार को यह लोग होली खेलने के लिए पौड़ी के पैठाणी गए थे, लेकिन रास्ते में वाहन खाई में गिर गया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।
यह भी देखें वीडियो…
जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले की चांदपुर पट्टी के पुनगांव-विसोंणा के कुछ युवक होली खेलने के लिए गुरुवार को पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र गये थे। इस दौरान उनका वाहन पैठाणी राहु मंदिर के समीप चुठाणी बैंड नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 40 मीटर खाई में जा गिरा।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: नई सरकार को लेकर बड़ी अपडेट! इस दिन होगा ऐलान
बताया जा रहा है कि इस घटना में वाहन में सवार अमित नेगी (16) पुत्र महेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित सिंह (19) पुत्र शेर सिंह, बलवन्त सिंह (21) पुत्र कल्याण सिंह , संतोष (22) पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम विसोंणा, पट्टी चांदपुर जिला चमोली की उपचार के दौरान पावौ अस्पताल में मृत्यु हो गई है।
ब्रेकिंग: देहरादून में शुरू हुई बारिश! देखिए वीडियो
वहीं, भूपेन्द्र सिंह पुत्र पुष्कर सिह, मोहित पुत्र पुष्कर सिंह, शिशुपाल पुत्र लाल सिंह, नरेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह, भागवत सिंह पुत्र नारायण सिंह, पवन सिंह पुत्र हुकुम सिंह, दीपक पुत्र खुशाल सिह, विक्रम सिंह पुत्र कुन्दन सिंह, लक्ष्मण नेगी पुत्र पदम सिह नेगी और महेन्द्र सिंह पुत्र कलम सिंह इस हादसे में घायल हुए हैं।
ब्रेकिंग: पुल के पिलर पर फंसा नशे में धुत एक युवक
वहीं, सूचना मिलने पर थाना पैठाणी की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पावौ चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। जबकि इस बाबत पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवकों की मौत गांव में मातम छा गया है।