उत्तराखंडराजनीतिविधानसभा चुनाव 2022

लालकुआं: 2 कांग्रेसी नेताओं ने अपने पद से दिया इस्तीफा

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से हारने से दुखी प्रदेश कांग्रेस के सचिव गिरधर बम सहित 2 कांग्रेसी नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया।

वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को भेजे गए त्यागपत्र में प्रदेश कांग्रेस के सचिव गिरधर बम ने कहा है कि वह लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विजयी बनाने में नाकामयाब रहे। इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके अलावा जिला संगठन सचिव रमेश जोशी ने भी जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल को त्याग पत्र भेजकर इसे स्वीकार करने की मांग की है।

विदित रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी अत्यंत आहत हैं।

बिग ब्रेकिंग: धामी को मिली जान से मारने की धमकी: देखें पत्र

कई कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को दूरभाष से बातचीत करते हुए अपना पद छोड़ने की पेशकश की है। वही प्रदेश किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री गोपाल सिंह रावत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से वह अत्यंत दुखी है तथा इससे उबर नहीं पा रहे हैं।

ब्रेकिंग: तो क्या उत्तराखंड में CM की कुर्सी पर इनके सर सजेगा ताज?

इधर शनिवार को नगर कांग्रेस कार्यालय लालकुआं पहुंची कांग्रेस नेत्री सरस्वती ऐरी कई कांग्रेसी नेताओं के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हार से दुखी होकर फफक फफक कर रो पड़ी जिसे कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने बमुश्किल चुप कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button