
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज में अब वन तस्करों की नजर इमारती लकड़ी के बाद बेंत पर भी आ टिकी है जंगलों से सटे ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों के द्वारा बेंत की तस्करी की संभावनाओं के बाद वन विभाग लगातार इसे रोकने का प्रयास कर रहा है इसके बावजूद भी वन तस्कर अपने काम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। यहा एक ताजा मामले में वन विभाग की टीम ने एक पिकअप में बेंत भर कर लेकर जाते हुए वाहन को पकड़ कर उसे सीज कर दिया जबकि बेंत तस्कर रात्रि में मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल हो गए हैं ।
वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा रेंज जीवन चंद्र उप्रेती ने बताया कि बीती रात लगभग 3:30AM पर मुखबिर की सूचना मिली की अवैध रूप से बेंत से भरा वाहन निकल रहा है सूचना के बाद वन कर्मियों की टीम ने बगिया घाट श्री पुर बिचवा मार्ग पर अपना जाल फैलाया इसी दौरान छिनकी देवकला गांव से एक पिकअप वाहन संख्या UP25CT1741 दिखाई दिया, जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक वाहन को रास्ते में छोड़ कर फरार हो गया।
वाहन की जब तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से बेंत भरा पाया गया,जिस पर वन विभाग की टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर ट्रैक्टर के माध्यम से खिंचवाकर सुरक्षित रेंज परिसर अंजनिया में खड़ा कर दिया है जांच पड़ताल में वाहन के अंदर बेंत के लगभग 42 बंडल पायें गए। वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामलों दर्ज कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।