
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: निकटवर्ती वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास यात्रियों से भरी बस मोटरसाइकिल सवार के बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बने नाले में जा घुसी हुए हादसे में बाईक सवार घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हल्दूवानी के अस्पताल में पुलिस द्वारा भेज दिया है।
क्या बोले और किस सवाल पर झुंझला गए मदन.? सुनें जुबानी..
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल दुग्ध संघ कि यात्री बस यात्रियों को लेकर हल्दूवानी से लालकुआ आ रही थी तभी वन विकास निगम डिपो संख्या 5 के पास अचानक बाईक सवार सामने आ गया। वही बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे बने नाले में जा घुसी। इस हादसे में बाईक सवार घायल हो गया। लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति कर रहा वोटों पर टिक! देखें वीडियो
इधर पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने घायल बाईक सवार को हल्दूवानी के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है वही नले में घुसी बस को ट्रक की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक दिलीप कुमार ,कॉन्स्टेबल तरुण मेहता ,अनिल शर्मा ,जितेंद्र कुमार मौजूद थे।
यह भी देखें वीडियो