
राज्य सरकार आज ले सकती है यह फैसला
एक और जहां उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू के चलते राज्य सरकार आज सोमवार को कैसे ले सकती है। सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड सरकार एक हफ्ते कोविड कर्फ्यू बढ़ाकर छह सितंबर तक कर सकती है। राज्य में प्रवेश के सख्ती से प्रावधान किए जा सकते हैं। राज्य में अभी कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए लागू है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजिटिव सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
हालांकि, कोरोना संक्रमण में गिरावट आई है, लेकिन सरकार किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है। प्रदेश में काेरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए पर्यटकों पर भी सख्ती की जा रही है। उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को कोरोना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्मार्ट सिटी वेबवाइट में पंजीकरण सहित होटल बुकिंग से जुड़े कागजात दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है। बिना कोविड रिपोर्ट उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की बॉर्डर पर ही कोराना जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि कल रविवार को उत्तराखंड प्रदेश में 16 पॉजिटिव मिले थे। 7 मरीज रिकवरी हो चुके हैं। प्रदेश में पाजिटिव की संख्या रविवार को 335 पहुंच चुकी है। राज्य में कल कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।