मसूरी: चुनावी समर! आम आदमी पार्टी का धुआंधार प्रचार
श्याम बोरा के समर्थकों ने युद्ध स्तर पर शुरू की तैयारियां

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड चुनाव प्रचार में अब मात्र 24 घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में आज 11 फरवरी 2022 को कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में धुआंधार प्रचार किया। 14 तारीख को उत्तराखंड में मतदान होना है, उससे पहले तमाम राज्यों के बड़े नेताओं को दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड चुनावी प्रचार में झोंका हुआ है। ये सभी नेता जनता को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
मसूरी विधानसभा के आप पार्टी के शसक्त प्रत्याशी श्याम बोरा का चुनावी प्रचार जोर पकड़ गया है गढ़ी ढाकरा ओल्ड राजपुर पहाड़ो की रानी मसूरी सहित विधानसभा के अन्य जगहों पर श्याम बोरा के समर्थकों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं श्याम बोरा के चुनाव संचालक आप पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष मैक्सवेल डोलन मुस्तेदी से पूरी विधानसभा का तूफानी दौरा कर के पूरे क्षेत्र का चुनावी माहौल को समझ रहें है।
वहीं वे बूथ अध्यक्छ को समझा रहें हैं कि कैसे कार्य करना है। उधर दूसरी ओर आप पार्टी का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है। अभी डोईवाला में कई कोंग्रेसी आप पार्टी में शामिल हुवे है। वहीं यदि बात करें आप कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बड़ा हुआ है अब तो 10 मार्च को ही पता चलेगा कि 22 के इस चुनावी दंगल में ऊंट किस करवट बैठता है ये तो भविष्य के गर्व में छिपा है।
वहीं तेलीवाला में विधानसभा डोईवाला के सैंकड़ो कांग्रेसियों ने कॉन्ग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें मुख्यता मुहम्मद मुस्तकीम, तालीब अली, शकील अहमद, नोमान अली, मुराद अली, इमदाद अली, जाबिर अली, खलील अहमद, नवाबु दीन, फरीद अली, सोएब अली, मुबीन अली, दिलशाद अली, फुरकान अली, इमरान अली, मौहम्मद समीर, नासिर अली,
अमीर खान आदि मौजूद रहें।