
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ्तार भले ही कम हो रही हो लेकिन मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है आज शनिवार 5 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 13 मौत रिकॉर्ड की गई जबकि 844 लोग संक्रमित हुए हैं आज शनिवार 5 फरवरी को प्रदेश में 16 599 कोविड-19 केस हो चुके हैं जो कि एक चिंता का विषय है आज प्रदेश में 5009 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें👉 बिग ब्रेकिंग: कांग्रेस को बड़ा झटका! दर्जनों समर्थकों ने छोड़ी कांग्रेस
उत्तराखंड में 8079 कोविड की रिपोर्ट है पेंडिंग अल्मोड़ा में 102, बागेश्वर 61 चमोली 45, चंपावत 15, देहरादून 204, हरिद्वार 149, नैनीताल 52, पौड़ी 28, पिथौरागढ़ 9, रुद्रप्रयाग 84, टिहरी 35, उधमसिंह नगर 53 उत्तरकाशी 7 पाॅजिटिव मिले हैं।