ब्रेकिंग: मंत्री दिनेश धनै ने किया पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन
All employees officers have been continuously requesting the government and all political parties to restore old pension under the aegis of United Front.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने बताया कि प्रदेश के 80000 एनपीएस अधिकारी-कर्मचारी विगत वर्षों से लगातार पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग करते आए हैं। आंदोलनरत है।
यह भी देखें
एक्सक्लूसिव: BJP ने छः लोगों को छः वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित
1 अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया था। सभी कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर लगातार सरकार एवं सभी राजनीतिक दलों से पुरानी पेंशन बहाल किए जाने का अनुरोध करते आए हैं।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 14 फरवरी को छुट्टी घोषित! देखिए आदेश
इसी क्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एंवं उजपा केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै उत्तराखंड के एनपीएस कार्मिकों की इस प्रमुख मांग अपना समर्थन दिया है। डॉ० पसबोला ने आगे बताया कि धनै ने व्यक्तिगत रूप से अपनी पार्टी के स्तर पर, सरकार के स्तर पर हर हाल में एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखने की बात कही है।
साथ ही कहा कि एनपीएस कार्मिकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग जायज मांग है, और मैं आश्वासन देता हूं वचन देता हूं कि सरकार बनने पर मैं व्यक्तिगत स्तर पर, पार्टी स्तर पर एवं सरकार के स्तर पर हर मंच पर इस प्रमुख मांग को रखूंगा एवं कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, प्रान्तीय महासचिव सीताराम पोखरियाल सहित समस्त एनपीएस कार्मिकों द्वारा दिनेश धनै की पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को समर्थन देने का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।