ब्रेकिंग: यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो पत्रकारों की यह घोषणा होगी पूरी
कांग्रेस के घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए अलग से की गई घोषणाएं

देहरादून में प्रियंका गांधी ने आज कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र को जारी करने के लिए पहुंची हैं। जहां उन्होंने चार धाम चार काम के तहत कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र बनाया है। वहीं उत्तराखंड आंदोलन में भले ही पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया हो और इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदला हो लेकिन राज्य बने 20 साल हो गए।
दरअसल, पत्रकारों के हितों के लिए सरकारें बहुत ज्यादा काम करती दिखाई नहीं दी। कोई राजनीतिक दलों के घोषणा पत्रों में भी आज तक पत्रकारों को शायद ही जगह मिली हो। ऐसे में कांग्रेस ने इस बार अपने घोषणापत्र में पत्रकारों के लिए अलग से कई घोषणाएं की हैं।
यह भी पढ़ें👉 राज्य के कई जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
जिन्हें सरकार में आने के बाद पूरा करने का वादा कर रहे हैं कांग्रेस की घोषणा पत्र के अनुसार कांग्रेस सत्ता में आई तो मीडिया एवं पत्रकार के लिए ….
• कांग्रेस पार्टी वायदा करती है. भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 (Building and Other Construction Workers Welfare Cess Act] 1996) की तर्ज पर पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करेगी। इस बोर्ड का पैसा पत्रकारों के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा के लिए किया जायेगा
• न्यूज पोर्टलों को समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के समकक्ष मान्यता प्रदान करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएगे
यह भी पढ़ें👉 ब्रेकिंग: भारी बारिश के बावजूद पवन चौहान ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क
• पत्रकारों के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा के लिए 50 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार देगी
• छोटी पत्रिकाओं छोटे मझोले अखबारों तथा ग्रामीण पत्रकारों के हितार्थ नयी नीति बनाई जायेगी
• जिला स्तर पर पत्रकार ग्रुप हाउसिंग सोसाईटीज का गठन करने की प्रक्रिया में पत्रकार कल्याण बोर्ड के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे,
• एक्रीडेशन की नीति को और उदार बनाया जायेगा तथा छोटे मझाले अखबार और पत्र पत्रिकाओं से जुड़े पत्रकारों को भी इसमें शामिल किया जायेगा।
यह भी पढ़ें👉 आज की सबसे तेज़ ख़बर, सबसे पहले! देखिए स्टेट न्यूज़ UK पर: Vote
साफ है कांग्रेस ने छोटे पत्र-पत्रिकाओं और पोर्टल से जुड़े पत्रकारों को भी अपने घोषणापत्र के केंद्र में रखा है। ऐसे में वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि इस बार कांग्रेस ने तमाम पत्रकारों की जरूरतों को देखते हुए घोषणापत्र में उन्हें समुचित जगह दी है। हरीश रावत के अनुसार हमारी कोशिश रहेगी सरकार बनने के बाद अपनी इन तमाम घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे।