समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अब्दुर रब मुरादाबाद मण्डल एवं लखीमपुर ज़िले प्रभारी नियुक्त

समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव अब्दुर रब मुरादाबाद मण्डल एवं लखीमपुर ज़िले प्रभारी नियुक्त
समाजवादी पार्टी की अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार (एडo) ने संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों को ज़िला प्रभारी नियुक्त किया है। जिसमे संगठन के प्रदेश सचिव, एडवोकेट अब्दुर रब को मुरादाबाद, रामपुर, संभाल, अमरोहा, बिजनौर, लखीमपुर जैसे महत्वपूर्ण ज़िलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आगामी 2022 विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने संगठन को और अधिक शक्तिशाली एवं मजबूत बनाने के लिए समाजवादी अधिवक्ता सभा में प्रत्येक जनपद के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किया हैं।
जो प्रत्येक जनपद में जाकर संगठन के विस्तार एवं मजबूती हेतु समीक्षा करेंगे समय-समय पर अध्यक्ष को उसकी रिपोर्ट देंगे। संगठन प्रभारियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह उक्त जनपद में जाकर तहसील स्तर पर भी संगठन का विस्तार करने और उसको मजबूत करने पर जोर देंगे। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आने वाले तीन चार महीने बहुत ही चुनौतीपूर्ण होंगे।
ऐसे में समाजवादी अधिवक्ता सभा के संगठन का बहुत ज्यादा मजबूत होना नितांत आवश्यक है।जिससे तहसील व थाने स्तर पर भी समाजवादी कार्यकर्ताओं को निशुल्क कानूनी सहायता आसानी से प्राप्त हो सके जिससे समाजवादी कार्यकर्ता बेखौफ होकर समाजवादी पार्टी की नीतियों, घोषणा पत्र और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनकी उपलब्धियों को आसानी से बूथ स्तर तक एवं जन जन तक पहुंचा सके।