अपराधउत्तराखंड

डोईवाला पुलिस ने पकड़ी 16,17,500 की नगदी

डोईवाला(आशीष यादव) :-आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष् मे अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

ब्रेकिंग: BJP को बड़ा झटका! यहां कई नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

जिसके क्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग एक व्यक्ति के कब्जे से 1617500 {16 लाख 17 हजार 500 रुपए }बरामद किए। उपमहानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध धन के इस्तेमाल की रोकथाम हेतु आदेश/ निर्देश जारी किये गये है।

Breaking: 28 जनवरी को उत्तराखंड आ रहे शाह! देखिए शैड्यूल

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली डोईवाला प्रभारी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा तथा एसएससी टीम द्वारा दौरान चेकिंग एक वाहन क्रेटा संख्या UK08AN 5631 को रोका गया। जिसके अंदर तलाशी के दौरान 1617500 रुपए बरामद हुए पूछताछ पर उक्त रुपयों का विवरण नहीं दे पाया।

Exclusive: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची! देखिए

इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, आयकर विभाग की टीम को भी सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में कविंद्र राणा प्रभारी चौकी लालतप्पड़, प्रवीण सिंधु, सतपाल भंडारी, सत्यनारायण प्रभारी एसएसटी मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button