
पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते एक युवक को किया गिरफ्तार
हरिद्वार: लंढोरा चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंढोरा चौकी प्रभारी नीतेश शर्मा ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशे की रोकथाम तथा अवैध शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में रविवार को लंढोरा पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर बालाजी मंदिर के पास जाने वाले कच्चे रास्ते से एक आरोपी को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ छोटा पुत्र इलम चंद निवासी थाना मंगलोर हरिद्वार बताया। पुलिस को युवक के पास से 15 लीटर कच्ची बरामद हुई है। चौकी प्रभारी नीतेश शर्मा ने बताया की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में लंढोरा चौकी प्रभारी नीतेश शर्मा नितेश शर्मा, का. अरुण नेगी, का. मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।