
Video: पालिका के आवासीय भवन में घुसा मलवा! राहत बचाव में लगा स्थानीय प्रशासन
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जहां जीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं कई सड़कें टूट गई और लगातार पहाड़ों से मलवा गिरना जारी है। विगत रात्रि किंक्रेग स्थित नगर पालिका के आवासीय भवन में सड़क का एक भाग टूटने से वहां मलवा और पत्थर आ गया। जिससे पालिका भवन क्षतिग्रस्त हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से भवन में रह रहे लोगों को बाहर निकाला। मलवा और पत्थर लोगों के घरों में घुस गया और उनका कीमती सामान खराब हो गया।
मौके पर कबीना मंत्री गणेश जोशी उप जिलाधिकारी एवं नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने राहत बचाव का कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वहां रह रहे लोगों को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे और उनकी हर संभव मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां रहने वालों के लिए अस्थाई निवास की व्यवस्था की जाए।
वही मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी ने बताया कि रात लगभग 2:00 बजे के करीब सड़क से मलवा गिरना शुरू हो गया। उसके बाद बड़े-बड़े पत्थर भारी मलबा आने से लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी मचने लगी। स्थानीय लोगों ने मौके पर आकर मकानों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।