आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्या ने किया नामांकन
जबकि भाजपा कोंग्रेस नहीं कर पायी प्रत्याशियों की घोषणा

डोईवाला (आशीष यादव):- जहां भाजपा और कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं कर पाई, तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्या ने नामांकन पत्र भी जमा कर दिया है। नामांकन पत्र जमा करने के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजू मौर्या ने भाजपा और कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से त्रिवेंद्र सिंह रावत और कांग्रेस से हीरा सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा था, जिसमें भाजपा से त्रिवेंद्र रावत ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी।
ब्रेकिंग: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का एक कथित ऑडियो वायरल
लेकिन डोईवाला में विकास ना होने की वजह से दोनों ही राष्ट्रीय दलों के नेता डोईवाला सीट छोड़कर चलते बने। दोनों ही राष्ट्रीय दलों का आलम यह है कि डोईवाला विधानसभा के लिए अभी तक इन दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं की। इससे कार्यकर्ता तो मायूस है ही। साथ ही आमजन भी भाजपा कांग्रेस पर उंगली उठाने लगा है।
उत्तराखंड: इन सीटों पर कांग्रेस हाईकमान को सर्दी में छूटे पसीने! क्लियर
इन दोनों ही राष्ट्रीय दलों से उत्तराखंड की जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, और यही वजह है कि, इस बार जनता आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रही है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी केजरीवाल की गारंटी योजना व दिल्ली मॉडल को लेकर आम जनता के बीच जा रही है। जिसको आमजन द्वारा जमकर सराहना मिल रही है।
यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। और इसी भय को देखकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राष्ट्रीय दल अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने से डर रही है। जिसका जीता- जागता उदाहरण डोईवाला विधानसभा में देखने को मिल रहा है।